
Jamshedpur : जमशेदपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 की प्रत्याशी कविता परमार ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आठों पंचायतों का बाइक रैली के माध्यम से तूफानी दौरा किया. बागबेड़ा कॉलोनी, शिव नगर, गणेश नगर, प्रधान टोला, बाजार टोला, रिवर व्यू, बड़ौदा घाट, नया बस्ती, बाबाकुटी, बजरंग टेकरी, गाढ़ाबासा, त्रिमूर्ति चौक, गुरुद्वारा, जी एल चर्च एरिया, मस्जिद रोड, ग्वाला पट्टी, रामनगर, पोस्टोनगर क्षेत्र में समर्थकों से आशीर्वाद और समर्थन कविता परमार ने लिया.
अपने आवास पर रैली निकालने से पहले अपने समर्थकों और मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने इस चुनाव में पार जनसमर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद किया. रैली के दौरान कविता परमार स्वयं स्कूटी चला कर नेतृत्व कर रहीं थी और लोगों से मिल रही थी. जगह जगह लोगों ने उनका स्वागत किया और अपना आशीर्वाद दिया. उनके समर्थक उनके फेस कटआउट पहने हुए नजर आ रहे थे. बेहद शिक्षित डॉक्टर परमार के 20 से ज्यादा रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं. डेढ़ दर्जन से अधिक सेमिनारों में उन्होंने अपने पेपर पढ़े हैं. शिक्षण और अध्यापन का अनुभव उनके पास है. सामाजिक दृष्टिकोण से बेहद सक्रिय हैं. उनका अपना स्वतंत्र व्यक्तित्व और छवि है.





