
Jamshedpur : जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या चार से पिंटू दत्ता की पत्नी प्रभावती दत्ता 1558 मतों से चुनाव जीत गईं हैं. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमिला कर्मकार को हराया. प्रभावती दत्ता को 6638 जबकि प्रमिला कर्मकार को 5138 वोट मिले. प्रभावती दत्ता लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में सफल रही हैं. तीसरे नंबर पर 4895 मत लेकर कादंबिनी गोप रहीं. इस क्षेत्र से कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. प्रभावती दत्ता ने जीत के बाद कहा कि आधे – अधूरे काम को पूरा करेंगी. इसबार जलसंकट दूर करने पर विशेष रूप से काम करेंगी. उधर, बेलाझुड़ी पंचायत में टाई हो जाने के कारण जीत-हार का फैसला लॉटरी से होगा.
परितोष ने भी मारी बाजी
जमशेदपुर जिला परिषद सीट संख्या 5 से परितोष सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गणेश सोलंकी को 1058 वोटों मात देते हुए जीत हासिल कर ली. गणेश सोलंकी झाखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के रिश्तेदार हैं. परितोष सिंंह को 4010 जबकि गणेश सोलंकी को 2952 मत मिले. जीत के बाद परितोष ने कहा कि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला है. उनके क्षेत्र में पानी और सड़क बड़ा मुद्दा है और इस पर काम करने की पूरी कोशिश करूंगा. जनता ने जिस विश्वास से मुझे आशीर्वाद दिया है, उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा.