
Jamshedpur : मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा द्वारा जुगसलाई स्थित राजस्थान युवक मंडल में विगत 23 अप्रैल से जारी युवा विकास सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया. समापन पर बोलते हुए आकृति व्हील्स कालीमाटी की अध्यक्ष अंकिता लोधा ने कहा कि जुगसलाई जैसे क्षेत्र में यह पहला अवसर है जब किसी संस्था ने इस तरह का सप्ताहव्यापी प्रतिभा कार्यक्रम किया हो. पूरे कार्यक्रम में लगभग 350 विद्यार्थियों की प्रतिभागिता रही. औसतन लगभग 48 विद्यार्थियों की उपस्थिति हर एक प्रतियोगिता में रही.
समापन समारोह ने बच्चों ने किया कविता वाचन
समापन कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा पहली तक के बच्चों के लिए कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें नन्हें बच्चों ने मनमोहक आवाज में स्कूल की कविता सुनाई. इसमें शुभम मंडल को प्रथम, इशिका बिहारी को द्वितीय एवं खुशी कुमारी और डॉली परिहार को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में युवक मंडल के अध्यक्ष राजकुमार बरवालिया, प्रधान सचिव किशोर तापड़िया, अनंत सरायवाला, ईश्वर गुप्ता, संगीता मित्तल, राजकुमार जैन, दीपक रामूका, अंकिता लोधा, सोनी पोद्दार, अंजलि तापड़िया, ज्योति सोनी, अनीता महर्षि आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- स्पेशल पोक्सो कोर्ट ने महिला आइपीएस की बेटी के दुष्कर्मी को सुनायी आजीवन कारावास की सजा

