
Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट में खरकई नदी से मंगलवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. नदी में शव देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया. मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है. उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी केके झा ने बताया कि उन्हे शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. मृतक को देखकर प्रतीत होता है कि वह कहीं और से बहकर बड़ौदा घाट में आ गया है. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : होल्डिंग टैक्स में तीन गुणा वृद्धि के विरोध में जुगसलाई क्षेत्र के वासियों ने नगर परिषद कार्यालय का किया घेराव


