
Jamshedpur : यूसिल नरवा पहाड़ के ठेका मजदूरों के मेडिकल, पीएफ समेत अन्य मुद्दों को लेकर शुक्रवार को कंपनी के इन्फॉर्मेशन सेंटर झारखंड ठेका मजदूर यूनियन एवं प्रबंधन के बीच वार्ता विफल साबित हुई. वहीं इस बारे में यूनियन के महासचिव विद्यासागर दास ने बताया कि यूनियन की ओर से मजदूरों के लिए मेडिकल सुविधा बहुत पुरानी मांग रही है, जो कि अब तक पूरी नही हुई है. उन्होंने कहा कि वार्ता में भी मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग को पुनः रखा गया, जिसमें प्रबंधन ने एक सप्ताह का समय मांगा है.
दास ने कहा कि प्रबंधन प्रत्येक बार समय लेता है, परंतु अब तक कुछ फैसला नहीं हो पाया है. इस बार भी एक सप्ताह का समय लिया गया है. यदि ठेका मजदूरों के लिए मेडिकल सुविधा मांग पूरी हुई, तो यूसिल में कार्यरत सभी इकाइयों के ठेका मजदूरों को इसका लाभ मिल पायेगा. वहीं इस बारे में यूनियन एवं विस्थापित नेताओं का कहना है कि यदि इस बाद यूसिल की ओर से कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया गया, तो मजदूरों के साथ कुछ ठोस कदम उठाया जायेगा. इस वार्ता में यूसिल की ओर से माइंस मैनेजर मनोरंजन महाली, टी भट्टाचार्य, डेल्टा कंपनी की ओर से मनोज कुमार, वरुण कुमार और यूनियन की ओर से अध्यक्ष सुधीर सोरेन, महासचिव विद्या सागर दास, पालूराम मार्डी एवं विस्थापित कमिटी के अध्यक्ष सोमई किस्कू उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – सरस्वती पूजा पर विशेष : जमशेदपुर में एक ऐसी सरस्वती पूजा, जो विद्यार्थियों की गुरुदक्षिणा से होती है

