
Jamshedpur : मानगो पुलिस ने पिस्टल के साथ दो युवकों को धर-दबोचने में सफलता पाई है. इसमें राजू एवं एक अन्य युवक बताया जा रहा है. मामला हथियार की खरीद-बिक्री से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है. पकड़े गये युवकों से थाने में पूछताछ की जा रही है. उसके बाद ही पुलिस मामले की खुलासे की बात कह रही है.
वैसे सूत्रों की मानें तो दोनों युवक जवाहरनगर रोड नंबर-13 में बाइक से हथियार बेचने आए थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. उसके बाद मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे. इस बीच दोनों युवक पुलिस को देख भागने लगे. उसी दौरान पुलिस ने खदेड़कर दोनों युवकों को धर-दबोचा. उनकी तलाशी लेने पर एक युवक के पास से पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए पिस्टल और बाइक जब्त कर लिया. उसके बाद दोनों को थाना लाया गया. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवकों ने पिस्टल कहां से लाया था. उनके तार किससे जुड़े हुए हैं. मामले से जुडे सारे पहलुओं की जांच के बाद ही इसके खुलासे की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- JAMSHEDPUR : जुगसलाई में डीजे बजाने को लेकर मारपीट का मामला तूल पकड़ा, घर के बाहर खड़ी कार को किया आग के हवाले

