
Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर-5 स्थित खड़िया बस्ती में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसमें नीरज गौड़ और किंकर गौड़ शामिल हैं. इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना में एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एक पक्ष के शंकोसाई खड़िया बस्ती रोड नंबर 5 के रहने वाले किंकर गौड़ के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. इसमें विशु गौड़, निर्मल गौड़, अर्जुन गौड़, मोहन गौड़, सोहन गौड़, मंटु गौड़, पिंटु गौड़, आदित्य गौड़ और आदित्य के दो बेटों को आरोपी बनाया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से गौड़ बस्ती के रहने वाले दिलीप महाकुड़ के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. इसमें किंकर गौड़ उर्फ टीका गौड़, निरज गौड़, जोगा गौड़ और शिवा गौड़ को आरोपी बनाया गया है. घटना बीते बुधवार की शाम की है. दो पक्षों के बीच झड़प में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले थे. इस घटना में छह लोग घायल हो गए थे. सबों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया था. वहां से एक की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया था.