
Jamshedpur : देश भर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए खेलो इंडिया का आयोजन हरियाणा के पंचकूला में होने जा रहा है. जहां झारखंड राज्य से योगा के लिए दो छात्राओं का चयन किया गया है. इस अवसर पर झारखंड योगासना एसोसिएशन के द्वारा इन्हे सम्मानित किया गया.
दोनों ही छात्रा जमशेदपुर की रहने वाली हैं. योगा को भी इस बार खेल में शामिल किया गया है. जहां श्रेया भट्टाचार्य और नायशा सरकार को झारखंड राज्य के योगा टीम के नेतृत्व का मौका मिला है. झारखंड योगासना एसोसिएशन ने इनके रवनागी से पूर्व इन्हें सम्मानित किया. साथ ही आगे लगातार इन खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें: Patna: भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल ने राज्यसभा में दाखिल किया नामांकन

