
Ghatshila : राणी सती दादी के दो दिवसीय भव्य उत्सव का शुभारंभ सोमवार की शाम अग्रसेन स्मृति भवन में हुआ. इस दौरान राणी सती दादी का भव्य श्रृंगार कर सवामनी का भोग लगाया गया. पूजा अर्चना के बाद मारवाड़ी महिला समिति के महिलाओं द्वारा भव्य मेंहदी उत्सव का आयोजन किया गया.
भजनों पर जमकर झूमी समाज की महिलाएं
इसके बाद जमशेदपुर से आये भजन कलाकार मनोज शर्मा द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गयी. जिसमें समाज की महिलाओं द्वारा जमकर नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को 601 महिलाओं द्वारा महा मंगल पाठ का आयोजन किया जायेगा. महा मंगल पाठ के बाद 13 तरह के जगरा उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान नारायणी सेना के द्वारा 451 चुनरी राणी सती दादी को चढ़ायी जायेगी.


पड़ोसी राज्यों से कार्यक्रम में शामिल होंगे भक्त




कार्यक्रम में झारखंड के आलावा बंगाल, ओड़िसा, बिहार और छत्तीसगढ़ से महिलाएं शामिल होने घाटशिला पहुंचेगी. इस कार्यक्रम का आयोजन दादी परीवार घाटशिला की ओर से किया जायेगा. जिसमें नारायनी सेना के साथ-साथ मारवाड़ी महिला समिति सहयोग करेगी.
ये थे उपस्थित
सुनील जैन, ललीतअग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, विकास आनंद, राम बाबू अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, सिंपल अग्रवाल, रेखा जैन, सुजाता अग्रवाल, नितु गोयल, प्रिया अग्रवाल, उषा अग्रवाल, रश्मिता अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur: गर्भस्थ शिशु की मौत पर केंद्रित एलबम ‘मां’ रिलीज, जमशेदपुर के अजीत अमन ने दी है आवाज