
Chakradharpur : जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ऑनर यूनियन के बैनर तले सैकड़ों वाहन मालिकों ने झारखंड सरकार के नेशनल परमिट वाहनों पर झारखंड में प्रवेश पर रोक एवं जुर्माना के फैसले का विरोध करते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय के समक्ष किया. झारखंड सरकार के फैसले के तहत परिवहन विभाग ने नेशनल परमिट के वाहनों के राज्य में प्रवेश, खासकर नागालैंड रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों पर रोक लगायी गयी है और उनसे भारी भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है. इसके खिलाफ तमाम वाहन मालिकों में आक्रोश है और इन्होंने इस फैसले के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. वाहन मालिकों ने कहा कि अगर सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो राज्य भर के वाहन मालिक आगे रांची पहुंचकर उग्र आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur: खाकी वर्दी को सलाम, बूढ़ी मां को सड़क पर छोड़ गया बेटा, पुलिस ने एल्ड एज होम में दिलायी शरण