
Jamshedpur : रांची में आयोजित सीआईएससीई राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में गुलमोहर हाई स्कूल की मेधावी छात्रा तियाशा पांगियारा ने अंडर-17 बालिका समूह योग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया. साथ ही साथ कलात्मक योग में भी उसने दूसरा स्थान हासिल कर योग में अपना लोहा मनवाया. तियाशा को अंडर-17 बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ योगासन खिलाड़ी और अंडर-17 समूह वर्ग में द्वितीय उपविजेत्री का भी खिताब मिला. विद्यालय की प्राचार्या प्रीति सिन्हा और उप प्राचार्या अर्चना श्रीवास्तव ने विद्यालय के लिए इसे गौरान्वित क्षण बताया. तियाशा की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर उन्होंने उसे बधाइयाँ दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्राचार्या ने राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान को विद्यालय की प्रगतिशील यात्रा में एक महत्त्वपूर्ण चरण बताया. प्राचार्या और उप प्राचार्या ने खेल शिक्षक इकबाल सिंह एवं योग शिक्षक मलय को भी उनके योगदान के लिए खूब सराहा.

इसे भी पढ़ें – Tejas Express: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन में सफर कर सकेंगे सरकारी कर्मी,जानिए कैसे