
Jamshedpur : सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद के बीच गुरदलाय सिंह एंड टीम की चुनावी प्रक्रिया जारी है. इसके तहत बीते दो मई से बीस मई तक नामांकन करना था. नामांकन की समयसीमा समाप्त होने के बाद प्रधान पद के उम्मीदवार के रूप में तीन नाम सामने आये हैं. इसमें सरदार बलवीर गिल, सरदार रवेल सिंह सरदार और सरदार हरभजन सिंह का नाम शामिल है.
दो पक्षों में विवाद अब भी बरकरार
जानकारी देते हुये गुरदलाय सिंह एंड टीम ने बताया कि सरदार बलवंत सिंह, सरदार हरजीत सिंह एवं सरदार गुरमीत सिंह को चुनाव के लिये अधिकृत किया गया है. वहीं, सीजीपीसी की चुनाव संचालन समिति के चुनाव प्रभारी सरदार भगवान सिंह को चुनाव प्रक्रिया नियमानुसार संचालित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. उनके साथ रहकर सरदार बलवंत सिंह व अन्य योगदान देंगे. आगे के निर्णय के लिये बैठक का आयोजन किया गया है. उसमें चुनाव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे. बता दें कि सोनारी गुरुद्वारा के चुनाव को लेकर तारा सिंह गिल और गुरदयाल सिंह गुट के बीच काफी पहले से विवाद चल रहा है. इस बीच गुरदयाल सिंह एंड टीम ने चुनावी प्रक्रिया शुरु कर दी है, जबकि तारा सिंह गिल खुद को प्रधान साबित करने का अब भी कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. जाहिर तौर पर दोनों पक्षों के बीच विवाद अब भी बरकरार है. इसे लेकर फिलहाल पूरे मामले पर सबकी निगाहें जमी हुई है.


गुरु अर्जुन देवजी की शहीदी दिवस पर लगेगा छबील




इधर, आगामी 3 अप्रैल को गुरु अर्जुन देवजी की शहीदी दिवस पर गुरु रामदास सेवा समिति की ओर से सोनायी एयरपोर्ट के पास छबील लगाने का निर्णय लिया गया है. यह आयोजन सरदार बलबंत सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार सुरजीत सिंह के नेतृत्व में किया जायेगा. मौके पर प्रधान बलबीर सिंह के अलावा मनजीत सिंह, सतबीर सग्गू, एचएस बेदी, जोगिंद्र सिंह, रवेल सिंह, हरचरन सिंह, दलजीत सिंह, हरजीत सिंह, अवतार सिंह, हरवंश सिंह, बलवंत सिंह समेत अन्य मौजूद रहेंगे.