
Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत जैप 6 के क्वार्टर में रहने वाले आरक्षी राधा कृष्ण गुप्ता की बहू शीतल कुमारी को घर से निकालने का मामला एक बार फिर गरमा गया है. महिला का कहना है कि शनिवार को दरवाजा तोड़कर जबरन उनकी बच्ची के साथ उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया. उसके बाद वह न्याय की गुहार लगाते हुए जैप 6 के मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गई है. शीतल के पति अरविंद कुमार चाईबासा में डीएसपी सुधीर कुमार के बॉडीगार्ड है. वैसे इस पूरे मामले में शीतल के ससुर का कहना है कि वे महीनेभर में पुलिस की नौकरी से रिटायर होने जा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्वार्टर भी सरेंडर कर दिया है. उसके बाद घर खाली करने की पुलिस और जैप-6 के कर्मियों ने कार्रवाई की है. इस बीच उसके समर्थन में एकबार फिर महिला समिति से जुड़ी कुछ महिलाएं सामने आई है. इससे धरना स्थल पर गहमा-गहमी बढ़ गई है. इससे पहले मामला अक्टूबर 2020 में जमकर तूल पकड़ा था. उस दौरान भी घर से निकाले जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के साथ हंगामा हुआ था. उस दौरान भी दरवाजा तोड़कर शीतल को घर से बाहर करने का मामला ही सामने आया था. पीड़िता का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार विभाग के वरीय अधिकारियों से की गई है. बावजूद इसके अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच चल रहा है विवाद
पीड़िता के मुताबिक राधा कृष्ण गुप्ता के बेटे अरविंद कुमार से 12 मार्च 2019 को उसकी शादी हुई थी. उसके बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. यह विवाद इस कदर बढ़ गया है कि मामला तलाक तक पहुंच गया है. अरविंद कुमार की ओर से न्यायालय में तलाक की अर्जी दी गई है. इस बीच वह पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते हैं. इसी को लेकर विवाद का यह दौर चल रहा है.