
Jamshedpur : पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए शाहिद अख्तर उर्फ काला सोनू ने भरपूर कोशिश की. यहां तक कि वह घर की खिड़की से कूदकर दूसरे के घर में जा घुसा. उसके बाद छत से होते हुए बिजली के खंभे पर चढ़कर वह नीचे भी कूद पड़ा. बावजूद उसे पुलिस से लुका-छुपी का यह खेल तब महंगा पड़ा गया जब खंभे से नीचे गिरने पर उसका पैर टूट गया. इस बीच पुलिस ने भी काला सोनू को धर-दबोचा. आजादनगर के रहनेवाले शाहीद अख्तर उर्फ काला सोनू के खिलाफ प्रताड़ना के मामले में कोर्ट से वारंट निकला है. उसी को लेकर पुलिस स्थानीय राजा पान दुकान स्थित उसके घर पहुंची थी. गिरफ्तार के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पातल ले जाया गया. वहां वह दर्द से कराहता नजर आया.
कई बार मामला थाना पहुंचने के बाद हुयी कार्रवायी
शाहीद अख्तर उर्फ काला सोनू के खिलाफ 14 जुलाई 2021 को उसकी पत्नी ने थाना में मामला दर्ज कराया था. पीड़िता यास्मीन परवीन उलीडीह के हयातनगर स्थित चर्च के पास की रहनेवाली है. उसके मुताबिक उनके तीन बच्चे हैं. उसके बाद भी पति करीब एक साल से दूसरी युवती को साथ रखा हुआ है. दूसरी ओर शाहीद उस युवती से शादी करने की बात कह रहा था. मामला कई बार थाना पहुंच चुका है. बावजूद इसके शाहीद पर पुलिस की कार्रवायी नहीं होने से कई सवाल भी उठे. हालांकि पुलिस ने अब कार्रवायी करते हुये उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें – जमशेदपुर : छत पर खेल रही 11 वर्षीय बच्ची हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसी