
Patamda : टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर जलडहर पेट्रोल पंप के सामने शनिवार दोपहर 12 बजे करीब एक अज्ञात कार के ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संबंध में पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि चुड़दा गांव निवासी रंजीत गोराई व उनके रिश्तेदार बंगाल के बेको गांव निवासी समीर गोराई एक बाइक पर सवार होकर जमशेदपुर जा रहे थे. इसी क्रम में जलडहर में तेज गति से जमशेदपुर की ओर से आ रही किसी अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसका कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची पटमदा थाना की गश्ती टीम ने घायलों को पहले पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी ओर सूचना पर घायल युवकों के एमजीएम अस्पताल पहुंचे. वहीं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिमल बैठा ने बेहतर इलाज की व्यवस्था करायी.
ये भी पढ़ें- Elephant Terror : अब ओडिशा के रास्ते झारखंड में घुसे 34 हाथी, मुसाबनी और चाकुलिया इलाके में दहशत