
Jamshedpur : टाटा मोटर्स की बसें रामनवमी के जुलूस के रोज 11 अप्रैल को नहीं चलेगी. इस बारे में कंपनी ने कर्मचारियों को सर्कुलर जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. टाटा मोटर्स की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि टेल्को कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, जेमको, बर्मामाइंस, नीलडीह, मनीफीट, रमादीन बगान, मिश्रा बगान, गोविंदपुर, आसनबनी और डोमजुड़ी को छोड़कर शहर के दूसरे लोकेशनों से बसें नहीं चलेंगी. आदित्यपुर, मानगो, बागबेड़ा, साकची आदि इलाकों से चलने वाली बसें इस दिन नहीं चलेंगी. इन क्षेत्र के कर्मचारियों को इस दिन अपने वाहन से ड्यूटी आना होगा. प्रबंधन का कहना है कि मंगलवार 12 अप्रैल से शहर के सभी क्षेत्र में बस सेवा सामान्य हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें – पंचायत चुनाव में OBC के लिए आरक्षित विभिन्न स्तर के पदों को समाप्त किये जाने के लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार: सुदेश महतो