
Jamshedpur : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमुरी क्लब के समीप खाली जमीन को टाटा प्रबंधन इन दिनों अपने कब्जे में लेना चाह रही है. इसका विरोध समाजसेवी बच्चे लाल भगत ने किया है. इस संबंध मे इन्होंने जिले के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है.
इन्होंने कहा कि वह जमीन जनजातीय समुदाय के एक व्यक्ति की है जिसपर वे खुद प्लॉटिंग का कार्य कर रहे थे, जिसे टाटा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन ने विगत दिनों तोड़ दिया और अब उसकी घेराबंदी का कार्य टाटा प्रबंधन कर रही है, जो गलत है. चूंकि जमीन विवाद का मामला अभी उच्च न्यायलय में चल रहा है इसलिए त्वरित रूप से इस घेराबंदी को बंद किया जाये अन्यथा वे खुद अन्य समाजसेवियों के साथ मिलकर धरना पर बैठेंगे.
ये भी पढ़ें: Indian Railways, IRCTC: रेल यात्री कृपया ध्यान दें- ये ट्रेनें कल रहेंगी रद्द, ये है वजह

