
Ghatshila : पंचायत चुनाव के तहत शनिवार को घाटशिला प्रखंड कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की देखरेख में पंचायत समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया. इसके पश्चात ब्लॉक प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव हुआ. जिसमें सुशीला टुडू ब्लॉक प्रमुख एवं गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने उपप्रमुख का चुनाव जीता. ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सुशीला टुडू एवं सुशीला सबर में मुकाबला था. सुशीला टुडू को 17 एवं सुशीला सबर को मात्र 9 वोट मिलें. बता दें कि घाटशिला ब्लॉक के 22 पंचायतों में 26 पंचायत समिति सदस्य हैं. ब्लॉक उपप्रमुख पद के लिए मऊभंडार के विजय पांडेय एवं पावड़ा पंचायत क्षेत्र के गोपाल कृष्ण अग्रवाल के बीच मुकाबला हुआ. गोपाल को 18 एवं विजय पांडेय को मात्र 7 सदस्यों का समर्थन मिला. परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद समर्थकों ने ब्लॉक प्रमुख एवं उपप्रमुख को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया. नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद ब्लॉक प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव एसडीओ सत्यवीर रजक की देखरेख में घाटशिला ब्लॉक परिसर में संपन्न हुआ.
धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबुनी पंचायत के उप मुखिया बने सुजन मान्ना
इधर, धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबुनी पंचायत में उप मुखिया का चुनाव हुआ. जिसमें मुख्य रूप से धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो उपस्थित रहीं. इसके लिए दो वार्ड सदस्यों ने नामांकन किया. वार्ड-5 से सुजन मान्ना एवं वार्ड-9 से अलका मुंडा दोनों निर्विरोध जीते थे. सुजन मान्ना को 9 मत मिले. वहीं अलका मुंडा को 3 मत मिले. सुजन मान्ना ने अलका मुंडा को 9 वोटो से पराजित किया.
ये भी पढ़ें- ब्लाइंड मर्डर केस : अंधविश्वास में हुई थी बालेश्वर की हत्या, 48 घंटे के भीतर 2 हत्यारे अरेस्ट

