
Jamshedpur : बोड़ाम थाना अंतर्गत मुख्य सड़क पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से पुखरिया गांव के रहने वाले दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों के परिजनों के अनुसार रंजीत महतो और जगदीश महतो घर के कुछ जरूरी सामान लाने के लिए मोटरसाइकिल से बोड़ाम बाजार जा रहे थे. इसी बीच सड़क पर बने गड्ढे की वजह से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार में थी. जिस वजह से अचानक गड्ढे को बचाने के क्रम में बाइक असंतुलित हो गई और दोनों बाइक सहित सड़क के किनारे जा गिरे. घटना के बाद वहां से गुजर रहे स्थानीय लोग दोनों को पश्चिम बंगाल के बलरामपुर अस्पताल ले गए, जहां उनकी स्थिति बिगड़ने पर दोनों को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. इसमें से जगदीश महतो की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur: मानगो नगर निगम 101, जुगसलाई नगर परिषद 97 व जेएनएसी ने 95 प्रतिशत वसूला टैक्स, सेल्स टैक्स के डिफॉल्टर की सूची होगी जारी