
Jamshedpur : सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के इंग्लिश क्लब द्वारा शुक्रवार को महान नाटककार शेक्सपियर को याद करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान छात्राओं ने विलियम शेक्सपियर की रचनाओं पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. “हू आई एम” सोलिलिकी तथा एकांकी द्वारा महान लेखक की रचनाओं व पात्रों को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा छात्राओं द्वारा बनाये गये एलिजाबेथ युग के थियेटर के थ्रीडी मॉडल्स का भी प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के रूप में शिक्षाविद रत्ना सेनगुप्ता तथा नाटक व साहित्य प्रेमी व शिक्षाविद निलोय उपस्थित थे. मौके पर शिक्षिका सिस्टर रश्मिता एवं स्कूल मैनेजर सिस्टर मीरा सहित शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित थी.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : आदित्यपुर पुल के पास बोलेरो बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार घायल