
Patamda : पटमदा के गोबरघुसी स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को रैली निकाली गयी. इस रैली को स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाना था.
वाहन चालकों को रोक बच्चों ने पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ


इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली स्कूल से चलकर बेलटांड बाजार पहुंची. वहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया. बच्चों ने वाहन चालकों को रोककर उन्हें साइन बोर्ड और सिग्नल का पालन करने, ड्राइव करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने, गति सीमा पर अंकुश रखने आदि नियमों का पालन करने की अपील की. इस रैली के दौरान स्कूल की शिक्षिका एकता सिंह, शिक्षक संतोष तिवारी, सुभाष मांझी व कांचन दास ने छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया.




ये भी पढ़ें- Jamshedpur : मातृ दिवस पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन, साध्वी सरस्वती दीदी होंगी शरीक