
Jamshedpur : राज्यभर में सूचना का अधिकार कानून को प्रभावी बनाने को लेकर आगामी 27 जून को शहर के आरटीआइ कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव के माध्यम से राष्ट्रपति, झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसे लेकर रविवार को आरटीआइ कार्यकर्ता संघ की एक अहम बैठक संपन्न हुई.
बैठक में आरटीआइ कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले ढाई सालों से राज्य में सूचना आयुक्त की नियुक्ति नहीं हुई है. ना ही उनके द्वारा मांगी गयी सूचनाओं का समय पर जवाब दिया जाता है. ऐसे में सूचना का अधिकार कानून किसी काम का नहीं रह गया है. इस कारण अधिकारी बेलगाम हो गये हैं. इसके लिए आरटीआइ कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. आरटीआइ कार्यकर्ताओं ने बताया कि झारखंड में अबतक विपक्ष का नेता तय नहीं हुआ है. न ही सरकार इस दिशा में पहल कर रही है. जिससे राज्य के आरटीआइ कार्यकर्ता सही जानकारी नहीं जुटा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- SARAIKELA : राजनगर के सुभाष कैवर्त हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी मंटू महाराणा गिरफ्तार

