
Jamshedpur : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टिंयां को-ऑपरेटिव कॉलेज के डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया. सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया. इस मौके पर जिला जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण भी किया.
ससमय मतदान प्रारंभ करने का दिया गया निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान में 19 मई को धालभूमगढ़ प्रखंड के 124, चाकुलिया 218 तथा बहरागोड़ा प्रखंड के 306 मतदान केंद्रों पर कुल 2,56,378 मतदाता (1,28,866 पुरूष मतदाता, 1,27,511 महिला मतदाता, 1 ट्रांसजेंडर मतदाता) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी पोलिंग पार्टियों को ससमय मतदान प्रारंभ कराने, मतदान की प्रक्रिया त्रुटिरहित संपन्न कराने, निरंतर अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहने, मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी रखने समेत अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. पंचायत चुनाव में मतपेटिकाओं के माध्यम से मतदान संपन्न कराया जायेगा.


अनुपस्थित रहे 19 कर्मियों को शो-कॉज




इधर, डिस्पैच सेंटर स्थित प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित रहे. कुल 19 मतदानकर्मियों को शो-कॉज किया गया है. इसमें चाकुलिया के 5, धालभूमगढ़ के 5 तथा बहरागोड़ा के 9 मतदान कर्मी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Kolhan University : विवि के अधिकारियों से मिलना है तो वेबसाइट पर अधिकारियों से लेना होगा समय