
Jamshedpur : मानगो मून सिटी, राजीवपथ स्थित हनुमंत नगर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पानी का बिल हर महीने जमा करना पड़ रहा है, वहीं पानी के नाम पर केवल 10 से 15 मिनट ही पानी आ रही है, तो बिल हम कैसे जमा करें.
हनुमंतनगर क्षेत्र की जनता ने बस्ती में व्याप्त जनसमस्याओं में पानी एवं बड़े नाले की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई. मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई. जल नहीं तो बिल नहीं, होल्डिंग टैक्स में बढ़ोत्तरी नहीं चलेगी. हनुमंतनगर के लोगों को पानी देना होगा. नाले की सफाई करानी होगी का नारा लगाते हुए बस्ती वासियों ने जमके नारेबाजी की.
हनुमंत नगर, मून सिटी में नगर निगम को जल्द नागरिक सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर आज बस्ती वासियों ने प्रदर्शन भी किया. प्रर्दशन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव गिरी, भाजपा मानगो मंडल के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, संतोष उपाध्याय, रवि गोराई, राजेश गुप्ता, बंटी गुप्ता, सुनील गोराई, मनोज कुमार गिरि, संतोष कलवार, मनोज तिवारी, गोविंद राय, नरेश शर्मा, पूजा देवी, ललिता देवी, पार्वती गोराई एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़े : रामगढ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र तालाब में डूबे, बोकारो, गिरिडीह व कतरास के थे