
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण मतदान के बाद जिला प्रशासन आगे की चुनावी तैयारियों में जुटा है. इसके तहत सोमवार को सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार ने बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों एवं क्लस्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसमें मतदान केंद्र में पानी, बिजली, बेंच-डेस्क और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण शामिल रहा. इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्र से कलस्टर की दूरी के बारे में भी जानकारी ली. वहीं, मतदान कर्मियों के आवागमन के रूट चार्ट पर चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर बहरागोड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू भी मौजूद थे.
इन बूथों की व्यवस्था का लिया गया जायजा
निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने बूथ संख्या 4-उत्तर मध्य विद्यालय धोलाबेड़ा (उतर भाग), 5- उत्तर मध्य विद्यालय धोलाबेड़ा (दक्षिण भाग), बूथ संख्या 38- उत्तर विद्यालय केशरदा (पूर्व भाग), 39- उत्तर मध्य विद्यालय केशरदा बालक (उत्तर भाग), 40- उत्तर मध्य विद्यालय केशरदा बालक (दक्षिण भाग), 41- उत्तर विद्यालय केशरदा (पश्चिम भाग), 42- उत्तर विद्यालय केशरदा (दक्षिण भाग), 50- उत्तर विद्यालय गुहियापाल (पूर्व भाग), 51- उत्तर विद्यालय गुहियापाल (पश्चिम भाग), 52- मध्य विद्यालय गुहियापाल (उत्तर भाग), 53- मध्य विद्यालय गुहियापाल (दक्षिण भाग) का जायजा लिया.


ये भी पढ़ें- नशे में धुत Poonam Pandey का नाइट क्लब से वीडियो वायरल, हालत देख फैंस के होश उड़े, देखें VIDEO



