
Jamshedpur : पंचायत चुनाव के पहले दो चरण का पूर्वी सिंंहभूम जिले में मतदान हो चुका है. उसके बाद मतगनणा का कार्य जोरशोर से चला. इस दौरान काफी संख्या में इनवैलिड वोट पाये गये. इससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इधर, 23 मई मंगलवार जिले के तीन प्रखंडों में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर होनेवाले मतदान की प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने मतदाताओं से सोच-विचार कर मतदान करने की अपील की है, ताकि उनका वोट बेकार न चला जाय.
उनका कहना है कि दो चरणों की मतगणना के दौरान इवैलिड वोटों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी उजागर हुई है. मतदान पत्रों में कई मतदाताओं ने दो जगहों पर स्टांप लगाये हैं. साथ ही कहीं बेमतलब पेंसिंल या पेन से टीक भी मारा गया है. इस तरह से कईयों के वोट इनवैलिड हो गये हैं. ऐसे में जरूरी है कि मतदान के दौरान मतदाता हड़बड़ी नहीं दिखायें और सोच-विचार के बगैर किसी हड़बड़ाहट के मतदान करें. इस मामले में जरूरत पड़ने पर मतदानकर्मियों को भी मतदाताओं का सहयोग करने की उन्होंने बात कही है.
707 मतदान केन्द्रों में 2.69 लाख मतदाता करेंगे मतदान
बता दें कि मंगलवार को तीसरे चरण में जिले के पटमदा, बोड़ाम और पोटका प्रखंड में चुनाव होना है. इसे लेकर 707 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. जहां 2 लाख 69 हजार 482 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 179 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 36 हजार 302 है. इसे लेकर सोमवार को ही को-ऑपरेटिव कॉलेज के डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को मतदान केन्द्रों के लिये रवाना कर दिया गया है.
सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था
इस मौके पर एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने कहा कि मतदान केन्द्रों से लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के चाक-चौबंद उपाय किये गये हैं. खासकर नक्सल दृष्टिकोण से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा को लेकर खास व्यवस्था की गई है.
जिले में तीसरे चरण का चुनाव : एक नजर
1. कुल स्थानों/पदों की संख्या- 707
2. स्थान/ पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है- 104
3. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या- 369
4. शेष स्थान/ पद जिसमें निर्वाचन होना है- 234


ग्राम पंचायत के मुखिया


1. कुल स्थानों/पदों की संख्या- 61
2. स्थान/ पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है- 00
3. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या- 00
4. शेष स्थान/ पद जिसमें निर्वाचन होना है- 61
पंचायत समिति के सदस्य
1. कुल स्थानों/पदों की संख्या- 71
2. स्थान/ पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है- 00
3. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या- 11
4. शेष स्थान/ पद जिसमें निर्वाचन होना है- 60
जिला परिषद के सदस्य
1. कुल स्थानों/पदों की संख्या- 7
2. स्थान/ पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है- 00
3. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या- 00
4. शेष स्थान/ पद जिसमें निर्वाचन होना है- 7