
Jamshedpur : पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के तहत हुए मतदान की मतगणना शुरु हो गयी है. इसके साथ ही विभिन्न पदों के नतीजे भी सामने आने लगे हैं. फिलहाल जो चुनावी नतीजे सामने आ रहे हैं उसके अनुसार बागबेड़ा पश्चिम पंचायत से मुखिया पद पर जमुना हांसदा ने एक बार फिर चुनावी जीत दर्ज की है. यह उनकी लगातार तीसरी जीत है. वहीं बागबेड़ा उत्तरी पंचायत से गौरी टोप्पो ने दूसरी बार चुनावी जीत हासिल करने में सफलता पायी है. इसी तरह उमा मुंडा ने बागबेड़ा मध्य पंचायत से मुखिया पद से जीत दर्ज की है. दूसरी ओर बागबेड़ा कॉलोनी से पंचायत समिति सदस्य के रुप में सुनील गुप्ता ने एक बार फिर जीत हासिल की है. उनके अलावा झरना मिश्रा ने भी बागबेड़ा कॉलोनी से पंचायत समिति सदस्य के रुप में जीत दर्ज की है. पंचायत समिति सदस्य के रुप में चुनाव जीत हासिल करनेवालों में राजू कुमार का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- Chaibasa : सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए ब्रेथ एनेलाइजर लेकर सड़क पर उतरे एएसपी, ट्रक-बस चालकों की हुई जांच