
Jamshedpur : कोरोना काल के दौरान तमाम चेक पोस्ट पर कोरोना जांच का कार्य कर चुके आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के तीन महीने का वेतन लंबित पड़ा है, इन्होंने जिले के उपायुक्त से अपने बकाये वेतन को निर्गत किये जाने की मांग की है.
कर्मचारियों के अनुसार ऐसे 45 आउटसोर्सिंग कर्मचारी इस कार्य में जुटे थे जिन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत तमाम अलग-अलग चेकपोस्ट पर अपनी ड्यूटी की थी, लेकिन इनके तीन माह का वेतन अब भी लंबित है. लगातार पत्राचार के बाद भी इनको वेतन नहीं मिल रहा है, जिस कारण इन्होंने जिले के उपायुक्त से अपने बकाये वेतन को जल्द निर्गत किये जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: गर्मी की छुट्टियों में करना चाहते हैं मुंबई की सैर तो रेलवे आराम से कराएगा यात्रा, चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन