
Ghatshila : बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया गांव में स्थित युवा क्लब जोड़ा बकुल टोला में मंगलवार से शुक्रवार तक चौविस प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. इस दौरान मंगलवार की सुबह संख घंटा के साथ पुजारी जगेंद्र दास व भवानी गोस्वामी द्वारा राधा कृष्ण की मूर्ति हरि मंडप में स्थापना कर पूजा-अर्चना कर हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ. यहां पूजा कराने के लिए सैकड़ों के संख्या में भक्त जूटे थे. कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा तथा बंगाल से आये हुए कीर्तन मंडली ने कीर्तन कर भक्तों को भक्ति में बांध मन मोह लिया. कीर्तन देखने आये हुए भक्तों के बीच हर दिन शाम को प्रसाद वितरण किया जाता है. हरिनाम संकीर्तन का दधि महोत्सव शुक्रवार को होगा. मानुषमुड़िया कीर्तन कमेटी के सदस्य सूजल भोल, हिमाद्रि भोल, सपन बंध, आसीस बंध, शिवशंकर भोल, उत्पल साधु, तारापद भुइंया आदि भक्तिमय अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : मुसाबनी की बसंती कॉलोनी में मुखिया ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन