
Patamda : पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के मैदान में 27 मार्च को झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति व स्थानीय नीति बनाने की मांग पर विशाल खतियानी ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. इसका प्रचार-प्रसार पटमदा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजक समिति के सदस्यों के द्वारा जोरशोर से वाहन के माध्यम से किया जा रहा है. समिति के सदस्य दीपंकर महतो ने बताया कि खतियानी ग्रामसभा में मुख्य वक्ता के रूप में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को समिति के सदस्यों ने पटमदा बाजार, बेलटांड़ चौक, काटिन चौक, कांकीडीह- महुलतल, आगुईडांगरा, हुरूमबिल, गेरुवाला मोड़ आदि गांवों में प्रचार प्रसार करते हुए भारी संख्या में लोगों को शामिल होने की अपील की. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शनिवार को पटमदा में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जायेगा. तैयारी में समिति के लालटू महतो, नाराण महतो, दीपंकर महतो, फनी महतो, अमर सिंह, प्रदीप बेसरा, लक्षण महतो, कामेश्वर महतो, शरत महतो, पंजाब किशोर बास्के व खगेन सिंह आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – विधायक निधि चार करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने का मुख्यमंत्री ने किया एलान