
Jamshedpur : केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआइ ने अपना अभियान तेज कर दिया है. इसके तहत शहर के विभिन्न कॉलेजो में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को साकची स्थित जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेंस में यह अभियान जोरशोर से चलाया गया. इसका नेतृत्व एनएसयूआइ के प्रदेश संयोजक प्रभजोत सिंह राठौर कर रहे थे. उन्होंने कॉलेज की छात्राओं को अग्निपथ योजना की खामियों के बारे में बताया, ताकि इस योजना के खिलाफ छात्राओं को गोलबंद कर अभियान में शामिल किया जा सके. इस दौरान एनएसयूआइ नेताओं ने केंद्र सरकार की अन्य नीतियों को भी जनविरोधी करार देते हुए उससे छात्राओं को अवगत कराया. मौके पर मौसमी लोहार, खुशी, निधि, संगीता, श्रेया, रिया समेत एनएसयूआइ के कार्यकर्ता एवं कॉलेज की छात्राएं मौजूद थी.