
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर दक्षिण बागबेड़ा में सेविका के चयन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जमशेदपुर की सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी ने की. इस दौरान विभागीय नियमानुसार शीतला गोप को सेविका पद के लिए चयनित किया गया. इस आमसभा में जिला परिषद सदस्य कविता परमार के अलावा पंचायत की मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, शिक्षक, एएनएम, सहिया के अलावा क्षेत्र की प्रभारी सेविका उपस्थित रही. सबों ने शीतला गोप को सेविका पद के लिए चुने जाने पर बधाई दी.
ये भी पढ़ें- Diabetes Control Tips : यदि आप भी डायबिटीज से परेशान हैं तो मत लें टेंशन, ये है नियंत्रित करने का सबसे अच्छा तरीका