
Jamshedpur : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और नेशनल ट्रेनिंग फोरम के सदस्य तथा स्टील सिटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष विजय आनंद मुनका को राष्ट्रीय अध्यक्ष विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें विगत 3 अप्रैल को हैदराबाद के रामोजी फलिम सिटी में हुई अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की 40वीं राष्ट्रीय सभा में प्रदान किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लकोटिया सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने यह पुरस्कार विजय आनंद मुनका को देकर सम्मानित किया.
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की देश मे 750 से अधिक शाखाएं एवं विदेश में भी 6 शाखाएं हैं. यह देश का सबसे बड़ा एनजीओ है और इसके लगभग 40 हजार सदस्य हैं. प्रत्येक वर्ष देश के अलग अलग राज्यों में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की सभा होती है, राष्ट्रीय सभा में 600 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. यूथ टॉक का आयोजन किया गया, युवा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस बैठक में कई पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारीगण तथा सभी राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – 6 माह से राजधानी में ट्रैफिक एसपी का पद खाली, नहीं बन पा रही है जाम से निजात दिलाने की योजना

