
Ghatshila : सांसद विद्युत वरण महतो शुक्रवार को गंभीर रूप से बीमार पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का कुशल क्षेम लेने घाटशिला स्थित सुवर्णरेखा नर्सिंग होम पहुंचे. सांसद ने पूर्व मंत्री के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की. सांसद ने चिकित्सक पुत्र डॉ श्याम चंद्र बास्के तथा नर्सिंग होम के संचालक रंजीत ठाकुर से पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के के इलाज के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
उन्होंने कहा कि जब कभी भी पूर्व मंत्री से मिलते थे एक अभिभावक के रूप में हमेशा उनका मार्गदर्शन मिलता रहा. सादगी तथा मृदुभाषी के धनी व्यक्तित्व वाले इंसान है. उनका जल्द स्वस्थ होना समाज तथा क्षेत्र के लिए जरूरी है. इस दौरान जिला महामंत्री हराधन सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल, हीरा सिंह एवं सुजन कुमार मन्ना मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur: सनकी ने जमकर मचाया उत्पात, होमगार्ड जवान पर चलाया पत्थर, मोक्ष वाहन का कांच भी तोड़ा

