
Baharagora : बहरागोड़ा विधायक कार्यालय में मंगलवार को विधायक समीर महंती की उपस्थिति पर झामुमो नेता रासबिहारी साव के हाथों से विधानसभा क्षेत्र के चार परिवार को आर्थिक सहयोग किया गया. जबकि श्राद्धकर्म और गरीब के इलाज के लिए भी मदद की गयी.
जिसमें पाथरी पंचायत के जेनाडाही गांव के सुजीत बेहेरा के माताजी के श्राद्धकर्म में मदद की गयी. पाटपुर पंचायत के पाटपुर गांव के चंदन दास के माताजी के श्राद्धकर्म में मदद की गयी. बहरागोड़ा के विधान मांझी के इलाज के लिए मदद की गयी. माटिहाना पंचायत के ईसानिया गांव के रमेश नायक के माताजी के श्राद्धकर्म में मदद की गयी. इस मौके पर विधायक कार्यालय में आदित्य प्रधान, सुमित मइती, राजीव लेंका, अरुण बारीक, सुब्रत पानी, मदन मन्ना समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

