
Potka : कवाली थाना क्षेत्र के मौजा परेयासाई गांव के धीपसायी में विगत रात्रि लालचंद सरदार का घर जलकर खाक हो गया. जिससे हजारों रुपये का कपड़ा, नगद रुपये समेत कई नुकसान हुआ है. सोमवार को विधायक संजीव सरदार ने जले हुए घर का मुआयना किया तथा पदाधिकारी को सहायता के लिए निर्देश दिया.
जानकारी के अनुसार बीते रात्र 8 बजे आंधी-तूफान के साथ बिजली भी चमकने लगा. इसी बीच वज्रपात हुआ. जिसमें लालचंद के घर में आग लग गयी. इसमे हजारों रुपये का नुकसान हुआ. विधायक के साथ मौके पर मंगल पान, सुबल दास, उदय सरदार, संटू मंडल आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- रघुवर दास को जेल भेजने के मिशन पर लगी बाबूलाल, दीपक और अर्जुन की तिकड़ीः झामुमो


