
Jamshedpur : सेन्ट्रल बैंक प्रबंधन के तानाशाही रवैये के खिलाफ कई संगठनों को गोलबंद कर यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफसीबीयू) का गठन किया गया है. साथ ही बैंक प्रबंधन के कर्मचारी विरोधी रवैये के खिलाफ आहूत 30 और 31 मई के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया है. इसे लेकर सेंट्रल बैंक के बेफी से संबद्ध प्रांतीय संगठन के 27 वें द्विवार्षिक दो दिवसीय सम्मेलन का पटना यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर के भी कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसका उद्घाटन बेफी के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड देवाशीष बासु चौधरी ने किया.
उन्होंने विस्तार से बैंकों एवं बैंक कर्मियों पर आसन्न निजीकरण एवं प्रबंधन के तानाशाही का सामना करने के लिए सजग एवं तैयार रहने का आह्वान किया. सम्मेलन को बेफ (बिहार) के अध्यक्ष कामरेड बी प्रसाद, मुख्य प्रतिधि सेन्ट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर आर सिन्हा समेत अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया. इससे पहले सम्मेलन की शुरुआत पटना यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कामेश कुमार के स्वागत भापण के साथ हुई. इस दौरान बैंक कर्मियों के अखिल भारतीय संगठन सीबीइएफआई के अध्यक्ष कामरेड श्यामा भट्टाचार्य एवं महासचिव कामरेड विश्वजीत घटक ने अपने विचार रखें. उन्होंने यूनाईटेड फोरम ऑफ सेंट्रल सेन्ट्रल बैंक यूनियंस (यूएफसीबीयू) के गठन एवं आहुत आन्दोलनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी. साथ ही आगामी 30 और 31 को होनेवाले दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने के लिये एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया. धन्यवाद ज्ञापन कामरेड बीके दूबे ने किया.
नयी कमिटी का हुआ गठन


इस दौरान आगामी सत्र के लिये चुनाव हुआ. इसके तहत कामरेड एके मैत्रा अध्यक्ष, कामरेड सुरेश कुमार उपाध्यक्ष, कामरेड बीके दूबे महासचिव, कामरेड डीएनन सिंह और मनोज कुमार झा संयुक्त महासचिव, कामरेड सुजीत कुमार और कामरेड शिव राम शर्मा, कामरेड गुड़िया कुमारी, कामरेड आहना कुमारी, कामरेड हरेन्द्र कुमार, कामरेड राजीव कुमार मिश्रा उप महासचिव, कामरेड राजीव कुमार, कामरेड हेमंत झा कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार यादव, कामरेड ब्रजेश ठाकुर, कामरेड चिरंजीव प्रजापति क्षेत्रीय सचिव, कामरेड आशीष कुमार दत्ता, कामरेड शिश भारती कोषाध्यक्ष और कामरेड कृष्णा चौधरी को मार्गदर्शक बनाया गया.


इसे भी पढ़ें – कोडरमा : दूसरे चरण में 2 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट, तैयारियों पर जोर