
Jamshedpur : जमशेदपुर में बुधवार को झामुमो नगर समिति का विस्तारीकरण किया गया. विस्तारीकरण में तमाम पदों पर नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई. इस नई कमेटी में अनुभवी एवं युवा वर्ग दोनों को शामिल किया गया है. नगर समिति के अध्यक्ष दल गोविन्द लोहरा, नगर सचिव नंदू सरदार समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
तमाम नये पदाधिकारीयों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान नगर समिति अध्यक्ष ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव के वक्त नगर समिति पर सही से कार्य नहीं करने का धब्बा लगा था, जिसे यह नई कमेटी दूर करेंगी. अनुभवी एवं युवाओं के समावेश से यह कमेटी बनाई गई है जो निश्चित तौर पर आने वाले चुनाव में अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी और झामुमो को मजबूती प्रदान करेगी.
ये भी पढ़े : झारखंड : घंटी आधारित शिक्षक बनाने की गुहार लगा रहा देवघर का दिव्यांग राजेश

