
Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने डीसी को पत्र लिखकर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर धरना देने की बात कही है. राय ने लिखा है कि आज यानी शुक्रवार सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान टाटा मोटर्स साऊथ गे ट के इलाके में गया. दो वर्ष पूर्व भी यहां की समस्याओं के बारे में स्थानीय उद्योगों से निवेदन किया था कि इनका शीघ्र समाधान हो. परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है. साऊथ गेट से जेम्को के बीच सड़क के एक तरफ टाटा मोटर्स की दीवार पहले से खड़ी है. पहले सड़क पर गिरने वाला पानी दीवार की दूसरी तरफ के खुला मैदान से निकल जाता था. हाल ही में टाटा स्टील ने जेम्को के लिए सड़क के दूसरी तरफ भी ऊँची दीवार खड़ी कर दी है, जिसके कारण सड़क पर भारी जलजमाव हो जा रहा है.
इस वजह से सड़क पर कई जगह बड़े -बड़े गड्ढे बन गये हैं. थोड़ी बारिश होने पर वहां भारी जल जमाव हो जाता है. जल जमाव के कारण राहगीरों को ये गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं. यहां से गुजरने वाले लोग वाहन सहित इन गड्ढों में गिरकर अपना हाथ पैर तोड़ लेते हैं. इस स्थल के आस-पास 5 बड़े उद्योग स्थापित हैं जिनमें टाटा मोटर्स, न्युवोको, जेम्को, तार कंपनी और टाटा पावर शामिल हैं. इन सभी उद्योगों की गाड़ियां तेज रफ्तार से इस सड़क से होकर गुजरती हैं जो अक्सर दुर्घटना का कारण बन जाती हैं. इनमें से कोई भी उद्योग इस समस्या का समाधान करने केे लिए तत्पर नहीं है. उन्होंने स्थल से ही जेम्को के एक अधिकारी को फोन किया और कहा कि विगत दो वर्ष से जनता की बातों को उद्योगों द्वारा अनसुना किया जा रहा है. अब लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है. एक सप्ताह के भीतर सभी उद्योग मिलकर या कोई एक उद्योग अलग से इस सड़क पर जल जमाव होने, गड्ढे होने, वाहनों का बेतहाशा अवागमन जारी रहने, बिना ढके भारी वाहनों से सामग्रियों को लेकर हाइवा और अन्य बड़े वाहनों के गुजरने आदि समस्यायें दूर होनी चाहिए. यदि संबंधित उद्योगों का रवैया यही रहा तो आगामी 12 जून 2022 को उन्हें आम लोगों के साथ उस सड़क पर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
विधायक ने कहा है कि डीसी संबंधित उद्योगों के प्रबंधकों को उपर्युक्त समस्यायें दूर करने का निर्देश दें. साथ ही उम्मीद जतायी है कि प्रशासनिक पहल से ये कंपनियां जनता के कष्ट को समय सीमा के भीतर दूर करने के लिए आवश्यक कारवाई करेंगी.
ये भी पढे़ं- विश्व साइकिल दिवस पर विशेष: जानिए क्यों साइकिल चलाना जरूरी है, जमशेदपुर में साइकिल के तीन लेन

