
Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा कमिटी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के कर्ते परवान गुरुद्वारा साहिब में फंसे हुए सिख समुदाय के लोगों को एयरलिफ्ट किये जाने की मांग भारत सरकार के समक्ष रखी है. इससे संबंधित एक मांग पत्र कमिटी के द्वारा शनिवार को जिले की उपायुक्त विजया जाधव के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को सौंपा गया है. जिसमें बताया गया है कि विगत दिनों काबुल गुरुद्वारा साहिब मे आतंकी हमला हुआ था. वहां अभी भी बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें जान का खतरा है. कहा कि जमशेदपुर की सिख संगत इस घटना से काफी चिंतित और क्रोधित है. उन्हें वापस निकालने के लिए एयरलिफ्ट की वयवस्था किये जाने की मांग देश के प्रधानमंत्री से की गयी है.
ये भी पढ़ें- JAMSHEDPUR : महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से ध्यान भटकाने की नीति नहीं होगी कामयाब : अजय मंडल