
Ghatshila : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तेरेंगा गांव के पास एक नाली के किनारे मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बारे में अभी तक कुछ जानकारी नहीं मिली है. महिला की उम्र लगभक 35 वर्ष होने का आनुमान लगाया जा रहा है. शव को नाली के किनारे पाया गया. पुलिस ने इस महिला के बारे में स्थानीय लोगों और ग्रामीणों से पूछताछ की परंतु कोई भी जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि यदि इस महिला की जानकारी किसी को मिलती है, तो वे जादूगोड़ा थाना में सूचना दें. यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. शव को यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. बुधवार को इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें – Good News : जल्द ही आपका शहर स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शुमार होगा, कचरा उठाने से लेकर बिजली ठीक करने तक सब होगा हाईटेक