
Jamshedpur : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी ट्रेलर को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है. पुलिस ने ट्रेलर को कोलकाता-भुवनेश्वर हाइवे से बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में ट्रेलर चोरी करने वाले रोहित हेंब्रम को गिरफ्तार किया है. रोहित मूल रूप से ओड़िशा के मयूरभंज का रहने वाला है, वर्तमान में एनएच-33 स्थित बालीगुमा में अपनी बहन के यहां रहता था.
अमरजीत सिंह ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
बता दें कि जमशेदपुर के यूटीलिटी ट्रांसपोर्ट का ट्रेलर 17 मई को उलीडीह थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी हो गया था. इस मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर अमरजीत सिंह ने थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और ट्रेलर को भुवनेश्वर हाइवे से बरामद कर लिया. आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.



