
Jamshedpur : शनिवार को जमशेदपुर में कोरोना से एक मौत हुई और सात नये मरीज मिले. शुक्रवार को भी आठ मामले मिले थे. स्वास्थ्य विभाग इन आंकड़ों से परेशान है. शनिवार को मिले सात संक्रमितों में मानगो इलाके के पांच लोग हैं. बिष्टुपुर और बारीडीह का एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है. शुक्रवार की रात सोनारी की 54 वर्षीय कोविड पॉजिटिव महिला की मौत हो गई. वह बीते 12 नवंबर से टीएमएच में इलाजरत थी. एसीएमओ डॉ. साहिर पाल ने बताया कि उक्त महिला कई बीमारियों से ग्रस्त थी. बुखार के अलावा उसे कफ और सांस लेने में तकलीफ थी. साथ ही वह डायलिसिस पर भी थी. उन्होंने बताया कि लगभग एक माह बाद किसी की कोविड के कारण मौत हुई है. गौरतलब है कि इस माह अब तक 17 दिनों में 55 लोग कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं. हालांकि इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. शनिवार को भी पांच लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. डॉ साहिर पॉल ने बताया कि शनिवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 3428 सैंपल लिये गये और 3662 सैंपल की जांच की गयी.
इसे भी पढ़ें – चक्रधरपुर से दाखिला लेकर लौट रहे छात्रों की बाइक छोटा हाथी से भिड़ी, दोनों का पैर टूटा