
Jamshedpur : जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल के सिवि सर्जन कार्यालय सभागार में शुक्रवार को नीति आयोग के सूचकांक से संबंधित एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी के नेतृत्व में संपन्न हुए उक्त बैठक में उपस्थित सभी ने नीति आयोग के सूचकांक से संबंधित अपना-अपना विचार रखा.
Slide content
Slide content
लो परफॉर्मेंस को बेतर करने का निर्देश
इस दौरान बैठक में जिस स्थान पर नीति आयोग के सूचकांक में लो परफॉर्मेंस है, उसको किस तरह से बेहतर करना है. इस पर सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि नीति आयोग को जिले में देखने वाले दल पिरामल इंडिया के सदस्यों के साथ इस बैठक को आयोजित कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में किस प्रकार से बेहतर कार्य करना है. इसकी रणनीति तैयार की जा रही है. इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड डाटा मैनेजर सहित नीति आयोग के सदस्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- झारखंड के बालू घाट की बंदोबस्ती पर NGT ने लगायी रोक