
Jamshedpur : जमशेदपुर में रैश ड्राइविंग करने के मामले में लड़कियां भी कुछ कम नहीं है. एक ओर जहां लड़के वाहन को लहराते हुए चलाते है वहीं लड़कियां भी वाहन को इसी तरह चलाती हुई मिल जाएगी. ताजा मामला कदमा से केएस लिंक रोड का है जहां पापा की परियां कहलाने वाली लड़कियां इस कदर उड़ी कि तेज रफ्तार में कार चलाते हुए एक ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क पर दो बार पलट गई. इस घटना में ऑटो सवार दो महिला समेत एक व्यक्ति घायल हो गया.
घायलों में सिदगोड़ा विद्यापति नगर निवासी दलजीत कौर और उसकी पुत्री कविता कौर शामिल है. घायलों ने बताया कि दोनों कदमा टाउन ऑफिस में कैंटीन का संचालन करती है. उसी का सामान लेने के लिए दोनों कदमा बाजार गई हुई थी वहां से टेंपो में सामान लेकर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही नैनो कार JH 05 AS 5445 ने तीन नंबर रोड के समीप मोड में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में टेंपो दो बार पलट गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार को रोककर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर थाना ले गई. वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें : जमशेदपुर : तुलसी भवन में हस्तशिल्प प्रदर्शिनी सह बिक्री मेले का आयोजन, लगाए गए हैं 30 स्टाॅल्स