
Jamshedpur : टाटा कमिंस के कनेक्टिंग रॉड के कर्मचारी योगेश कुमार को प्रबंधन की ओर से गुरुवार को कॉशन लेटर दिया गया है. उन पर आरोप है कि वे कंपनी परिसर में ओवर स्पी़डिंग कर रहे थे. प्रबंधन की ओर से जारी कॉशन लेटर में कहा गया है कि उनकी गाड़ी की स्पीड कंपनी परिसर में 16 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी. घटना 3 अगस्त की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी में ऐसा पहली बार हुआ है कि ओवर स्पीडिंग जैसे मामले को लेकर किसी को कॉशन लेटर दिया गया है. इसे यूनियन की अन्दरूनी राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यूनियन के इशारे पर प्रबंधन ने योगेश को कॉशन लेटर दिया है.
इसे भी पढ़ें – जेएमएम के जमशेदपुर प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज को आरपीएफ ने भेजा जेल, रेलवे का चोरी का सामान बरामद