
Ghatshila : शुक्रवार की रात कोकपाड़ा टोल गेट के पास बहरागोड़ा की ओर से आ रही एक कार (जेएच 05 सी डब्ल्यू 5757) बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से टकरा गयी. इस दुर्घटना में जमशेदपुर के डिमना निवासी पिता-पुत्र घायल हो गये. घटना की खबर मिलते ही एनएचएआई की एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी लाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पिता चंदन दास की स्थिति को गंभीर बताते हुए एमजीएम रेफर कर दिया.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कार बहरागोड़ा की ओर से जमशेदपुर जा रही थी. इसी क्रम में टोल गेट पहुंचने के पूर्व असंतुलित होकर सड़क किनारे की रेलिंग पर चढ़ती हुई पुल से जाकर टकरा गयी. घटना की खबर मिलते ही टोल गेट के कर्मियों ने एंबुलेंस से दोनों घायल पिता-पुत्र को सीएचसी भिजवाया. सीएचसी में पीएसआई अर्जुन यादव एवं जिला पार्षद आरती सामाद ने भी घायल पुत्र से बात की. उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस से एमजीएम भेज दिया गया.


इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : कपाली में सड़क हादसे में छात्र की मौत से उग्र लोगों ने टायर जलाकर डोबो पुल जाम किया



