
Jamshedpur: केबल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन के नाम पोस्टकार्ड लिखो अभियान की शुरुआत रविवार को हुई. केवल बचाओ संघर्ष समिति के महामंत्री रविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में शुरू इस अभियान में टाटा स्टील को जल्द केबुल कंपनी को अधिग्रहित करने को कहा गया है. टाटा स्टील ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में टाटा लांग प्रोडक्ट के नाम से कंपनी को अधिग्रहण करने की इच्छा जताई है. एमडी को लिखे पोस्टकार्ड में कहा गया है कि टाटा स्टील को तत्काल कंपनी को अधिग्रहित करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए.
मिश्रा ने बताया कि कंपनी के अभी 700 ऐसे कर्मचारी हैं, जिनकी नौकरी 7 साल से लेकर 10 साल बाकी है.अभियान में जयपुर कंपनी के कर्मचारी मनोज ठाकुर,राधेश्याम शर्मा, सीनू राव, एसके माझी, अजय सिन्हा, श्यामल सरकार, पी के विश्वास, संजीव लाल, विनोद कारवां, वीरेंद्र प्रसाद, हरजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- इस सिनेमेटोग्राफर का जमशेदपुर से क्या है कनेक्शन, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मिली है खास ट्राॅफी, जानिए


