
Jamshedpur : भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य बारी मुर्मू जमशेदपुर जिला परिषद के अध्यक्ष के पद पर काबिज होने में सफल रही है. जिला सभागार में बुधवार को हुए चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डुमरिया की पार्षद पार्वती मुंडा को दो मतों से पराजित किया. इस चुनाव में सभी सदस्यों ने मतदान किया. इस दौरान बारी मुर्मू के पक्ष में 13 और पार्वती मुंडा के पक्ष में 11 सदस्यों ने मतदान किया. इस तरह से बारी मुर्मू जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में सफल रही. निर्वाचित होने के बाद जिले की उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने बारी मुर्मू को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में विध्वंसक भूकंप, 250 से अधिक की मौत, करीब 500 जख्मी