
Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा सैरात बाजार की दुकानों के किराए में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में सोमवार को जमशेदपुर के साकची टीना शेड बाजार के दुकानदारों ने अपनी- अपनी दुकानें बंद रखी. दुकानें बंद कर दुकानदारों ने जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दुकानदारों ने बताया कि कल तक जिस दुकान का किराया डेढ़ से दो हजार रुपए देकर दुकानदार किसी तरह से अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे, अब उन्हें 60- 70 हजार से लेकर एक लाख तक किराए के रूप में देना होगा. ऐसे में दुकान चलाना मुश्किल हो जाएगा. दुकानदारों ने बताया कि अगर जेएनएसी और सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है, तो आनेवाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक बढ़ी हुई दर वापस नहीं हो जाती.
ये भी पढ़ें- SARAIKELA : सोनाराम बोदरा बने जिला परिषद अध्यक्ष, मंत्री चंपई सोरेन के माने जाते हैं करीबी, अमित सिंह को मिली शिकस्त

